तहसीलदार वकीलों में भिडंत, कामकाज ठप कर वकीलों ने दिया धरना

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और तहसीलदार के बीच हुई नोंकझोक के बाद वकीलों ने कामकाज ठप कर धरना शुरू कर दिया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर घंटों हंगामे के बाद मामला दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश देने और तहसीलदार के भूल स्वीकारने पर शांत हुआ। तहसील बार एसोसिएशन के मुताबिक तहसीलदार गाजियाबाद से अध्यक्ष लोमेश कुमार भाटी और सचिव संजय कुमार यादव तहसील संबंधित कार्यों में हो रहे विलम्ब को लेकर वार्ता करने गये थे। आरोप है कि जिसमें तहसीलदार का व्यवहार अच्छा नहीं था। उन्होंने असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मै तहसीलदारी छोड़ दूंगा। लेकिन अपने तरीके से ही काम करूँगा । इस घटना के बाद तहसीलदार गाजियाबाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। तहसील बार एसोसिएशन के मुताबिक धरना प्रदर्शन के वक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को उन्हीं के कार्यालय में से सम्मान बंद किया गया । धरना उग्र होता देखकर एसडीम अरूण दीक्षित मौके पर आए और वकीलों के बीच नीचे बैठ गए। एसडीएम ने अधिवक्ताओं की बात सुनी और बार अध्यक्ष-सचिव द्वारा रखी गई बातों का सम्मान रखते हुए लेखपाल रामवीर सिंह बिरदी एवं लेखपाल मनोज चौधरी को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यालय से अटैच कर दिया।