डीएम ने वार्डन/ स्वयं सेवकों को राष्ट्रपति द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। मुख्य अतिथि दीपक मीणा आई ए एस जिलाधिकारी ,अति विशिष्ट अतिथि अभिनव गोपाल आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि गंभीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा 18/02 /2025 को सायं 5.30 स्र.े पर विकास भवन सभागार में आयोजित एक प्रोग्राम में चीफ वार्डन ललित जायसवाल जी और उप नियंत्रक रविन्द्र प्रताप जी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डन/ स्वयं सेवकों द्वारा गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में प्रतिभाग किया गया था तथा महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सिविल डिफेंस गाजियाबाद के राजेंद्र शर्मा को विशिष्ट सेवा पदक, चैतन्य जैन को भी विशिष्ट सेवा पदक चैतन्य और रमन सक्सेना को सराहनीय सेवा पदक को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है इस अवसर पर 2023 में अनिल अग्रवाल को राष्ट्रपति जी द्वारा जो विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था उनको भी राष्ट्रपति द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया तथा सभी वार्डेन का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण और पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा आई ए एस जी ने सभी वार्डेन को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सुझाव दिया कि सिविल डिफेंस वर्ष भर किए गए अपने कार्यों की एक बुकलेट जरूर बनाए और जनपद में आने वाले नए अधिकारियों को भेंट करे तथा ऐसी प्रकार प्रशासन और पुलिस का भविष्य में भी सहयोग करते रहे और इसी के साथ साथ सेकंड लाइन आॅफ लीडरशिप भी तैयार करते रहे । अति विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल आई ए एस जी ने कहा कि चीफ वार्डन ललित जायसवाल जी के नेतृत्व सिविल डिफेंस के सभी वार्डेन हर समय प्रशासन के साथ हर कार्य में भरपूर सहयोग करते है और करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह जी ने सिविल डिफेंस की स्थापना का उद्देश्य और समय समय पर गाजियाबाद सिविल डिफेंस के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। चीफ वार्डन ललित जी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप ने सभी का प्रोग्राम में आने के लिया धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चीफ वार्डन ललित जायसवाल , डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप, एडीसी गुलाम नबी, प्र. डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, चैतन्य जैन, रमन सक्सेना,हर्ष वर्मा, सुधीर कुमार,गोपाल बंसल, पंकज बंसल,नवनीत कुमार, रवि अग्रवाल आदि अनेकों वरिष्ठ वार्डन ने प्रोग्राम में प्रतिभाग किया।