ग़ाज़ियाबाद
मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए किया प्रचार

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की जन्म भूमि ग्राम भदोला में उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान चंद्रपाल ने की तथा संचालन मोनू चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई तथा उनकी मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गांव वासियों को बसों द्वारा छपरौली जाने के लिए आह्वान किया। इसके अलावा फजलगढ भोजपुर आदि गांव में भी प्रचार कर भारी संख्या में जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र तोमर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी सुरेंद्र तेवतिया जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुमन चौधरी ब्रजवीर प्रधान देव फजलगढ़ जीत सिंह अनिल नवीन ईश्वर सिंह सदन वीर केपी आदि मौजूद रहे।