सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर पुलिस ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 21 मोबाइल फोन, लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और वह घर आने-जाने के दौरान ट्रेन व बसों में सवारियों का सामान चोरी किया करता था। आरोपी ने 100 से अधिक मोबाइल फोन चोरी करने की बात कबूली है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान कृष्ण मोहन राय निवासी लक्ष्मी गार्डन इंद्रापुरी कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्ण मोहन मूलरूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है और यहां रहकर मजदूरी करता है। आरोपी के खिलाफ कानपुर के जीआरपी थाने में दो और लोनी बॉर्डर थाने में चोरी का एक केस दर्ज है। पूछताछ में कृष्ण मोहन राय ने बताया कि वह ट्रेन और बसों में चोरी की वारदात करता है। बिहार जाने के दौरान ट्रेन में सो रहे यात्रियों का सामान चोरी करता है और चोरी के सामान को बेचकर जो रकम मिलती है, उससे अपने महंगे शौक पूरा करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद मोबाइलों को कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।