ग़ाज़ियाबाद
फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी प्रोवाइड कराने वाले एक नटवर लाल गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
इंद्रेश शर्मा ,गाजियाबाद । गाजियाबाद (उप्र), नौ फरवरी गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने लोगों से मोटी रकम लेकर उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की वर्दी और पहचान-पत्र जारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ”आरोपी की पहचान 55 वर्षीय यार्दर्म आर्य के रूप में हुई है। वह ह्यवसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन नामक एक संगठन संचालित करता है और अपने संगठन को बीएसएफ से जोड़कर लोगों को गुमराह करता था।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि आर्य का संगठन अपने सदस्यों को पुलिस जैसी वर्दी मुहैया करा रहा था, जिसमें कंधों पर तीन सितारों का प्रतीक चिह्न भी लगा था।