ग़ाज़ियाबाद

जल जीवन मिशन की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

वेलकम इंडिया

गाजियाबाद। मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वांकाक्षी योजना जल जीवन मिशन की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन दुर्गावती सभागार में सम्पन्न हुई। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर मे पेयजल कनेक्शन देकर जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है। जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 148 ग्रामों में पाइप पेयजल निर्मित की जानी है जिनमें से पूर्व में 148 ग्रामों की 128 डी0पी0आर0 राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन के कार्य कर रही फर्म मैसर्स एल0सी0इन्फ्रा टी0सी0एल0 (जे0वी0) अहमदाबाद के द्वारा निर्मित की जा रही योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिशासी अभिंयता, जल निगम (ग्रामीण), द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में समस्त 148 नग ग्रामों हेतु 128 नग पाईप पेयजल योजनाओं की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की जा चुकी है। मैसर्स एल0सी0इन्फ्रा टी0सी0एल0 (जे0वी0) अहमदाबाद के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है कि समस्त 128 योजनाओं के सापेक्ष समस्त 128 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। समस्त 128 नग नलकूप, 85 नग ओवर हैड टैक का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 40 नग ओवरहैड टैंक का कार्य प्रगति पर है। 90 नग पंम्पहाउस का कार्य पूर्ण, 95 नग बाउन्ड्रीवॉल का कार्य पूर्ण है। अवशेष का कार्य प्रगति पर है। लगभग 80 हजार हाउस कनैक्शन कराये जा चुके है। बैठक में विशेष रूप से 45 ग्रामों के कार्यो की समीक्षा की गई जिनमें से 13 ग्रामों के हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को अपने स्तर से भी जल निगम के अभियन्ताओं के साथ ग्राम में जा कर कार्यो का निरीक्षण करते हुए हर घर जल प्रमाणीकरण कराने तथा साथ ही योजनाओं के रखरखाव हेतु त्रिपक्षीय अनुबन्ध गठित कराने हेतु जल निगम ग्रामीण के अभियन्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त 10 ग्रामों के छोटे-छोटे अवशेष कार्य पूर्ण कराकर उक्त ग्रामों में भी दिनांक 25.02.2025 तक जांच करते हुए हर घर जल प्रमाणीकरण तथा रखरखाव हेतु त्रिपक्षीय अनुबन्ध की कार्यवाही हेत निर्देश दिये गये है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्री योगेश कुमार ग्राम प्रधान बन्दीपुर विकास खण्ड मुरादनगर से ग्राम बन्दीपुर में जल जीवन मिशन के कार्यो की जानकारी ली गई। । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मैसर्स एल0सी0इन्फ्रा टी0सी0एल0 (जे0वी0) अहमदाबाद के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये है कि खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों के साथ समन्वय बनाते हुए समस्त कार्य उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल निगम ग्रामीण के अभियन्ताओं, शासन से नामित थर्ड पार्टी एजेन्सी आर0वी0एसोसिएट, मेधज डी0पी0एम0यू0 टीम के सदस्यो को निरन्तर योजनाओं के कार्या का निरीक्षण करते हुए समस्त कार्य उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति बढ़ाकर समस्त ग्रामों में निर्धारित समय अवधि में योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा, पूर्ण गुणवत्ता से कार्य सम्पन्न कराया जाएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, श्री भारत भूषण अधिशासी अभिंयता, जल निगम (ग्रामीण), श्री पीयूष राय खण्ड विकास अधिकारी-भोजपुर, डा0 आदेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी-रजापुर, सुश्री विनी यादव खण्ड विकास अधिकारी-लोनी, श्री सुधीर कुमार खण्ड विकास अधिकारी- मुरादनगर, विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान बन्दीपुर, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता, जल निगम (ग्रामीण), कार्यदायी फर्म मैसर्स एल0सी0इन्फ्रा टी0सी0एल0 (ज0ेवी0) अहमदाबाद के प्रोजैक्ट मैनेजर, डीपीएमयू टीम तथा टीपीआई टीम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button