क्राइम

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, चार गिरफ्तार

वेलकम इंडिया

टाण्डा जिला रामपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर बीबी में ससुराल वालों ने दहेज की खातिर एक विवाहिता को कुंडे में लटका कर मार डाला। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुर द्वारा के रामनगर खागूवाला निवासी यासीन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी खुशबू की शादी एक वर्ष पूर्व स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर बीवी निवासी फईम पुत्र शमशाद से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 4 लाख रुपये नकद और एक बुलेरो कार की मांग को लेकर उसकी पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित किया करते थे। पिता का आरोप है कि 6 फरवरी की देर रात को ससुरालियों ने उसकी बेटी को फंदे पर लटकाकर मार दिया। आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी उन्हें दी तब वह खुशबू की ससुराल पहुंचे, तो देखा खुशबू का शव फंदे पर लटका हुआ था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति फईम,ससुर शमशाद,सास नसीम जहां,ननद नाजिया और देवर अरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को आरोपी पति फईम, ससुर शमशाद, सास नसीम जहां तथा ननद नाजिया को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशकर उन्हें जेल भेज दिया है।उपनिरीक्षक अमरपाल सिहं, उपनिरीक्षक योगेन्द्रपाल सिहं, महिला उपनिरीक्षक आराधना तोमर, कांस्टेबल यशवीर सिहं, अंकित कुमार,महिला कांस्टेबल पूनम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button