ग़ाज़ियाबाद

नाला निर्माण कार्य का पार्षद ने कराया शुभारंभ

गाजियाबाद। नाले का निर्माण न होने के कारण कौशांबी में जलभराव की समस्या से लोग बेहद परेशान थे। पार्षद कुसुम मनोज गोयल के अथक प्रयासों के चलते क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का भी समाधान हो गया। कौशांबी में गुरुवार को आइसीआइसीआइ बैंक के सामने से के ए ब्लॉक के साथ-साथ एमटीएनएल ऑफिस के सामने से होकर नाले का निर्माण कार्य का पार्षद कुसुम मनोज गोयल द्वारा करवाया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी जीडी शर्मा एवं मुन्नी सिंगला ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया। पार्षद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूलों की माला पहनाकर किया गया। इस कार्य को करने के लिए पार्षद ने महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का भी आभार प्रकट किया। कौशांबी जल भराव बड़ी समस्या है। इसके निवारण के लिए पार्षद द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रह हैं। इसी कड़ी में नए नाले का निर्माण पिछले वर्षों में किया गया। जिसके कारण जल भराव में पहले से कमी आई है। डाबर के साथ-साथ थाने के सामने हुए नाले निर्माण के कारण अब पानी पहले से जल्दी निकलने लगा है। इस कार्य से भी पानी और जल्दी निकलेगा। पार्षद ने बताया जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। नाला निर्माण होने से जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। नाला निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामाग्री की गुणवत्ता का ध्यान देते हुए संबंधित ठेकेदार को भी निर्देश दिए गए है। इस दौरान कौशांबी प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, के ए ब्लॉक की अध्यक्ष नीतू जैन, अनीता खंडेलवाल, आरके बंसल, राकेश, नीरज, बबूता, शालू सिंघल, एसडी गुप्ता, पीपी शर्मा, मधु खारी, अरविंद महेश्वरी, राजीव, राजेंद्र गोयल, मिढढन लाल, किरण कौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button