डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हुआ

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद । (उत्तरप्रदेश) के स्कूलों में उम्मीद फाउंडेशन होप फॉर ह्यूमन(ट्रस्ट) और आई. टी.एस .डेंटल कॉलेज मुरादनगर (उत्तरप्रदेश) के साथ मिलकर किये डेंटल हेल्थ चेकउप कैंप का आयोजन उम्मीद फाउंडेशन – होप फॉर ह्यूमन (ट्रस्ट) ने आई. टी.एस . डेंटल कॉलेज मुरादनगर (गजिआबाद, उत्तेर प्रदेश) के सहयोग से गजिआबाद के कई स्कूलों में फ्री डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप व डेंटल अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षित डॉ. के द्वारा छात्र-छात्राओं का डेंटल चेकअप किया और डेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक किया गया, छात्रछात्राओं को दांतो की साफ सफाई और खान पान के विषय और समय के अनुसार शारीरिक परिवर्तन की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक श्री ललित सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया की संस्था के द्वार आगे ऐसे और कैंप लगाने की योजना है जिसका लाभ लगभग 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को होगा।