कैबिनेट मंत्री ने पार्षद के अनुरोध पर सोसायटी में लोगों के बैठने के लिए लगवाई बेंच

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। कौंशाबी के विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षछ कुसुम मनोज गोयल लगातार प्रगतिशील दिखाई रहे है। क्षेत्र के लोगों को हरेक छोटी सी छोटी चीजां को मुहैया कराया जा रहा है, जिसकी क्षेत्रवासियों को आवश्यकता है। पिछले कुछ दिनों से ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोग पार्षद से बैठने के लिए बेंच की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग अनुसार क्षेत्रीय पार्षद ने बेंच के लिए कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा से मुलाकात कर संबंधित विषय पर चर्चा की। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रीय पार्षद के अनुरोध पर मंगलवार को नील पदम कुंज सेक्टर एक वैशाली में बेंच उपलब्ध कराई। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया बताया सोसायटी में बेंच न होने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। बेंच उपलब्ध होने से सोसायटी के लोग अपने परिवार के साथ आराम से बैठ सकेंगे। वहीं वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंशुल काचरू, बृजकृष्ण, संजू दादरू, राम तिवारी, शिव शंकर उपाध्याय, निशांत मेहरा, राजकुमार अग्रवाल, रेखा गुप्ता, लोकेश राठौर, एमके श्रीवास्तव, लता शर्मा ने पार्षद और कैबिनेट मंत्री ने आभार प्रकट किया।