डीएम ने सुनी आम लोगों की समस्याए

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में डीएम ने मंगलवार को आम लोगों की समस्याओं को सुना। तमाम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम दीपक मीणा ने अधिकांश समस्याओं का आन-द-स्पाट निपटारे का आदेश दिया। जनता दरबार में डीएम ने भूमि विवाद, अतिक्रमण हटाने, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई की। इस बीच डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देने वालों की समस्याओं की पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया। डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण व विभागीय कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ किया जाएं। डीएम ने साफ कहा कि दलाल राज हरगिज नहीं चलने दिया जाएगा। दूसरों की सिफारिश लेकर आने वालों की बिल्कुल भी नहीं सुनी जाएगी। पीड़ित स्वयं आए और अपनी समस्या रखे। विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों को भी इस ओर सजग रहने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। डीएम का कहना है कि जनता की हर समस्या का शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। इसके लिए सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। जिस स्तर पर समस्या का समाधान होना है, यदि फरियादी वहां से लौट रहे हैं तो यह संबंधित अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल है। अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह द्वारा भी जन शिकायतें सुनी गई।