सीडीओ ने प्रत्येक वेंडर से बिंदुवार चर्चा समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत वेंडर्स मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पंजीकृत वैवेंडर्स, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता, लीड बैंक मैनेजर उपस्थित रहे। बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। वेंडर्स की समस्याओं एवं उनके समाधान बैंकों से जुड़ी वित्तीय एवं लोनिंग प्रक्रियाओं में आ रही समस्याएं एवं उनके समाधान नेटमीटरिंग से संबंधित समस्याएं एवं उनके समाधान के दौरान सीडीओ ने प्रत्येक वेंडर से बिंदुवार चर्चा की और उनकी समस्याओं को शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत विभाग, मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता (गाजियाबाद के सभी जोन) को नेटमीटरिंग से जुड़ी समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और वेंडर्स की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाने के लिए सभी विभाग अपने स्तर पर सक्रियता दिखाएं और वेंडर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में नेडा विभाग के अधिकारी,लीड बैंक मैनेजर, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं वेंडर्स उपस्थित रहे।