विद्युत विभाग की टीम ने पीएससी पुलिस बल के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान

वेलकम इंडिया
सहारनपुर/ गागलहेडी। विधुत विभाग ने पीएससी पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कांटे कनेक्शन। विधुत विभाग ने बेहडा संधल सिंह व जजनेर गांव में बिजली उपभोक्ताओं के विधुत कनेक्शनों को चेक किया। विद्युत विभाग ने विधुत चोरी व बकायादारों व बिल जमा ना करने वालो के विरुद्ध चलाया विशेष चेकिंग अभियान सहारनपुर मुख्य अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार चाही व संजीव कुमार अधिशासी अभियंता सहारनपुर के निर्देशन में विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम तथा पीएसी पुलिस बल के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान बिजली चोरी रोकने के लिए उप खंण्ड अधिकारी अंकित त्यागी कैलाशपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने गांव में एक साथ मिलकर छापामारी की कई घंटे चले इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को मीटर से अलग केबिल डाल कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है इस दौरान बकायेदारों को समय पर बिजली का बिल जमा करने को कहा गया। बिजली जमा न करने वालो को कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई। चैकिंग के दौरान कैलाशपुर उपखण्ड अधिकारी अंकित त्यागी व अवर अभिमत्ता पुष्पेंद्र कुमार, व अवर अभियंता सुनील कुमार व अवर अभियंता सूर्यभान प्रजापति व अवर अभियंता श्यामवली वर्मा व टी. जी 2 व पीएसी पुलिस बल एवं संविदाकर्मी व लाइनमैन स्टाफ के साथ चैकिंग अभियान में विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।