
नई दिल्ली। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना का उल्लेख किया और कहा कि हादसे में षड्यंत्र की बू आ रही ह। जांच पूरी होने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों को शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बिहार के पटना साहिब से सांसद ने कहा कि अब तक 35 करोड़ लोग महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई त्रासदी की जांच चल रही ह। सच जल्द सामने आ जाएगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वालों को सर्वोच्च संवधानिक पद का सम्मान करना सीखना चाहिए। साथ ही कहा कि सर्वोच्च संवधानिक पद का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही ह तथा उसके राजनीतिक डीएनए में है।