नाविकों के 5 दिन धरना प्रदर्शन करने पर भी नहीं हुआ समाधान

वेलकम इंडिया
मथुरा/वृन्दावन। क्रूज लाइंस के खिलाफ केसी घाट पर 5 दिनों से नाविकों का धरना प्रदर्शन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है, इसमें क्रूज संचालक द्वारा क्षेत्र में किए गए निर्माण को हटाया जाए, प्रशासन द्वारा जारी अनुमति के अनुसार देवरहा बाबा घाट से मथुरा के बीच क्रूज चलाया जाए, वृंदावन के घाटों के बीच क्रूज का संचालन बंद किया जाए, क्रूज संचालक द्वारा चलाई जा रही स्पीड बोटों को बंद कराया जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे शोषण व अत्याचार को बंद किया जाए, नगर निगम द्वारा नाविकों को लाइसेंस एवं उनके व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए नाविकों के बैठने के लिए स्थाई व्यवस्था की जाए नाविक बलवीर ने मथुरा प्रशाशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां का प्रसासन निषाद समाज की रोजी रोटी छीनने का काम कर रहा है। वहीं नाविकों के पक्ष में दिल्ली से चलकर आए एडवोकेट तरुण अरोरा का कहना है कि यदि सोमवार तक वृदावन के घाटों के बीच क्रूज एवं स्पीड बोट का संचालन बंद नहीं हो हुआ तो मंगलवार को कोर्ट में नाविकों का पक्ष रखेंगे। वहीं गुस्साए नाविकों ने कहा कि धरना प्रदर्शन को लगातार 5 हो गए। लेकिन अभी कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं और ना ही कोई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। नाविकों का पक्ष रखने के लिए सर्व जाति के लोग धरने शामिल हो रहे हैं। धरने में बलवीर, राममूर्ति, पप्पू, रामगोविन्द, देवेंद्र निषाद, मुकेश, दिनेश, अमित, लाखन, भोला, कालीचरण, रतन चक्रवर्ती, परशुराम, नेमसिंह, शिशुपाल, हरिश्चंद्र, जगदीश, तरुण एडवोकेट, राष्ट्र संत गोपाल दास महाराज, आदि निषाद समाज मौजूद रहे।