बोले- दिल्ली में तकरार वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए

नई दिल्ली। मोदी ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर अअढ-दा वालों ने कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव को लेकर द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं। दिल्ली ने ठान लिया है कि अअढ-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। मोदी ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर अअढ-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें। उन्होंने कहा कि बीते 11 साल में अअढ-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है।