नेपाल में होने वाली चैंपियनशिप के लिए महिला-पुरूष टीमों को वितरित की किट

गाजियाबाद। नेपाल के इटहरी में आगामी 1 व 2 फरवरी को होने वाली सेकेंड एशियाई महिला व पुरूष शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय महिला व पुरूष टीमों को गुरूवार को किट वितरित की गई। दिल्ली स्थित महिपालपुर स्पोर्ट्स मैदान में भारतीय महिला एवं पुरुष टीमों को एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव रविंद्र तोमर,उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अजयपाल प्रमुख,दिल्ली शूटिंग बाल एसेंबली के अध्यक्ष वीरेंद्र सहरावत आदि ने खिलाड़ियों को किट का वितरण किया। इसके साथ ही सभी टीमों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई। उत्तर प्रदेश से टीम में शामिल कुणाल( मेरठ)और साक्षी गाजियाबाद भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ.अनिल अग्रवाल,फाउंडर एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल सिंह, शूटिंग बॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल,शूटिंग बॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया के महासचिव जीत राज तोमर आदि ने टीमों को अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए मनोकामना की है।