ग़ाज़ियाबाद

अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुल्डोजर

गाजियाबाद। धौलाना और पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम पिपलेहड़ा और शेखपुर खिचरा में 20 हजार वर्गगज भूमि पर काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती के चलते अनाधिकृत कॉलोनी और अवैध निर्माण को लगातार जीडीए प्रवर्तन टीम ध्वस्त कर रही हैं। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 की प्रभारी के निर्देशन मे सहायक अभियंता अनुज कुमार, अवर अभियंता संजय कुमार,अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी और जीडीए पुलिस और धौलाना व पिलखुवा थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ग्राम पिपलेहड़ा के खसरा संख्या-787/2,788,791 और ग्राम शेखपुर खिचरा के खसरा संख्या-46 में निर्झर मेहरोत्रा व अन्य द्वारा अवैध रूप से 20 हजार वर्गगज में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क,मकान व साईट आॅफिस को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। इसके अलावा पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद के खसरा संख्या-327,329 पर सचिन त्यागी,राहुल त्यागी व अन्य द्वारा लगभग 10 हजार वर्गगज में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दीपक यादव,संजय सिंह,राहुल यादव,आजाद,साजेब द्वारा खसरा संख्या-1127 डासना आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे की जा रही अवैध प्लाटिंग और चौधरी तेजेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह,राजवीर,ओमवीर,सोहन वीर,उदयवीर पुत्रगण ईश्वर द्वारा खसरा संख्या-1006,993 व 994 ग्राम महरौली में मिट्टी भराई कर बनाई जा रही सड़क और अवैध काटी जा रही कॉलोनी को फिर से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा एनटीपीसी रोड पर निमार्णाधीन शोरूम को भी ध्वस्त किया गया।जीडीए प्रवर्तन जोन-5 प्रभारी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इसलिए कोई अवैध निर्माण नहीं छोड़ा जाएगा। लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लॉट नहीं खरीदने की भी सलाह दी गई है। इसके अलावा जीडीए प्रवर्तन जोन-8 की प्रभारी के निर्देशन में सहायक अभियंता,अवर अभियंता ने जीडीए पुलिस की मौजूदगी में डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 में अवैध मकान की छत को कटर से काटा गया। गुरूवार को डीएलएफ दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 भोपुरा स्थित भवन संख्या-बी-1/1 को कटर चलवाकर छत को काटकर ध्वस्त किया गया। जीडीए टीम ने  ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए भविष्य में भी निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button