शादी के कार्ड बांटकर घर आ रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

वेलकम इंडिया
कांधला। थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव नानूपुरी गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई एवं दूसरा युवक का गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक युवक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव नानूपुरी निवासी रामधन की दो पुत्रियों आरती एवं पूजा की शादी आगामी 18 फरवरी को होनी है। घर में शादी की खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई जब बहनों की शादी के कार्ड रिश्तेदारों में बाटकर वापस आ रहे युवक की हादसे के दौरान मौत हो गई। गांव नानूपुरी निवासी रामधन का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र बागपत निवासी अपने रिश्तेदार मोना के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर थानाभवन थाना क्षेत्र में गत दिवस मंगलवार को शादी के कार्ड बांटने के लिए गया हुआ था। मोटरसाइकिल सवार शादी के कार्ड बाटकर वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल सवार अपने गांव दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित गेट के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार युवक जितेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मोना गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की युवक के शव को कब्जे में लिया और घायल युवक को उपचार के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के चाचा तीर्थपाल ने थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन एवं चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस वाहन चालक एवं वाहन की तलाश में जुटी हुई है। गांव ननूपुरी स्थित नेशनल हाईवे के समीप सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। और भूमि पर मिट्टी भराव का कार्य दिन रात अवैध तरीके से किया जा रहा है।