गौतम बुद्ध महाविद्यालय में बीएड के नये सत्र 2024-26 का हुआ आगाज

संतकबीरनगर। सोमवार को बेलहर ब्लॉक के अंतर्गत स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में बीएड के नये सत्र 2024-26 का आगाज हुआ। इस दौरान महाविद्यालय में आये हुए सभी प्रशिक्षुओं का विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र शुक्ला ने प्रशिक्षुओ से कहा कि शिक्षकों के कंधे पर समाज निर्माण की पूरी जवाबदेही होती है। वे देश के लिए वैज्ञानिक से लेकर डॉक्टर तक बनाते हैं ऐसे में शिक्षकों को तैयार करने में महाविद्यालय की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु निरंतर मेहनत करते हुए सफलता की ओर बढ़ते रहे। इस मौके पर प्राचार्य डॉ दीपक अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षुओं को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सुल्तान नूरुद्दीन, मसलाहुद्दीन, इंद्रपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।