आधी रात पशु चोरों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों केपैर में लगी गोली, घायल अवस्था में गिरफ्तार

वेलकम इंडिया
हाथरस। जिले में थाना हसायन पुलिस ने सूचना मिलने पर चेकिंग के दौरान मंगलवार की रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र के अभयपुरा मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में दोनों चोरों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस अधीक्षक और मेरे आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना हसायन पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अभयपुरा मोड के पास घूम रहे है । उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो को जाकर टोका परन्तु वह नहीं रुके और भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। जिसके उपरांत थाना हसायन पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभयपुरा मोड के पास थाना हसायन पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 अभियुक्त घायल गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । गिरμतार अभियुक्तगणो के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस एक जिंदा बरामद हुए है । एएसपी ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है, जो जनपद हाथरस के अतिरिक्त अन्य जनपदो में घटनाऐ कारित की गयी है । अभियुक्त मुकीम उर्फ चूहा के विरुद्ध चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे बताया कि हम लोग मिलकर भैंस-पशु चोरी व टप्पेबाजी का काम करते है। हमने दिनांक 26-27 जनवरी की रात में ग्राम ढडौली मे एक घर से 2 भैंस चोरी की थी तथा चोरी की गई भैंस को हम लोगों ने सिरसागंज पैठ मे बेच दिया था। उन रुपयो को हमने आपस मे बराबर-बराबर बांट लिया था। पुलिस ने मुकीम उर्फ चूहा पुत्र बक्शी खाँ और रहमान पुत्र बाबू खाँ निवासीगण मेवाली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस को न्यायालय में पेश किया गया यंहा से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।