रालोद की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। राष्ट्रीय लोकदल की एक मासिक बैठक मेरठ के ब्लॉक रोहटा के गांव रोहटा में जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बड़ौत मे भगवान आदिनाथ के निर्माण लड्डू पर्व के दौरान मचान टूटने से हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में संगठन को मजबूत करने के पर जोर दिया गया। ब्लॉक स्तर से लेकर गांव स्तर तक बूथ कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताऑ ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। कार्यकर्ता घर घर जाकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है। बैठक में प्रदेश सचिव रणबीर दहिया ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल किसानों मजदूरों और गरीबों की सच्ची हितेषी है। देश में गठबंधन की सरकार किसानों मजदूरों गरीबों के लिए कार्य कर रही है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी किसानों मजदूरों और गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं । किसानों को उसकी उपज का सही मूल्य मिले इसको लेकर गठबंधन की सरकार कार्य कर रही है साथ ही युवाओं को रोजगार से जुड़ी शिक्षा देकर रोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। बैठक में आह्वान किया गया कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जान से जुड़ जाए। जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि रालोद का कार्यकर्ता पार्टी की नीति एवं कार्यक्रमों को घर-घर पहुंचने का कार्य कर रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मजबूती से संगठन मजबूत हो रहा है। पार्टी सबको साथ लेकर चल रही है बैठक में डॉक्टर विनोद गौतम को जिला महासचिव बनाया गया।बैठक में प्रवीण घनधस व पप्पू संदीप रोहटा व राजपाल दरोग़ा अजित बना सुबोध संजीव जराज ओमबीर प्रधान कुलदीप प्रधान डा विनोद गौतम व सुधीर जटपुरा प्रधान लोकेश व मेजर साहब नरेश ओमप्रकाश के पी सिंह यशबीर विपिन चिंदौडी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।