जिलाधिकारी ने जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ खनन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ खनन क्षेत्रों का दौरा किया। टीम द्वारा खड़िया खुदानों के मानकों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। जिलाधिकारी ने करुली,खल्दौड़ी,बल्दौड़ी में सात खड़िया खुदानों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें खनन खुदानों में वैज्ञानिक तकनीकी पहलुओं को देखा गया। साथ ही खड़िया खुदानों में पैच निर्माण, पौधरोपण,श्रमिकों को रहने की व्यवस्था के साथ ही,पीपीएफ, इंश्योरेंस एवं ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं आदि के बारे में पड़ताल की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने खड़िया खदानों में पैनी निगरानी रखते हुए अवैध अतिक्रमण व खनन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेश को धरातल पर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस पर लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रमण के दौरान जिला खान अधिकारी, वन व राजस्व विभाग को खनन खुदानों के मानकों का बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले एवं तहसील स्तर पर गठित निरोधक दल को नियमित सक्रियता व तत्परता से कार्य करने के कड़े निर्देश देते हुए अवैध खनन,अतिक्रमण आदि को लेकर सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, तहसीलदार दलीप सिंह बिष्ट,जिला खान अधिकारी नाजिया हसन, एसडीओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।