पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

हापुड़।जनपद हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह की हापुड स्वाट टीम एवं थाना पिलखुवा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर बन्द मकानों एवं दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए। 04 शातिर किस्म के चोरों को गिरμतार किया है।जिनके कब्जे से पुलिस ने 28,500 रुपये नकदी,भारी मात्रा में चोरी के सोने चांदी के आभूषण, 03 एलईडी टीवी, घटना करने में प्रयुक्त ई-रिक्शा औजार उपकरण सहित अवैध असलहा बरामद किया है। घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरμतार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। जिसमें शाकिर कबाडी जो दिन में बन्द मकानों एवं दुकानों की रैकी करता हैं। और उसके बाद सभी साथियों के साथ मिलकर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।गिरμतार चोरो पर हापुड़ में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 03 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।वही पुलिस भी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से भी जानकारी की जा रही है।