जहां पर भी गौशाला की जमीन है वो लीज पर दी जाए: गोपाल

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने नवाचार सम्बन्धित समन्वय समीक्षा बैठक की। नवाचार सम्बन्धित साप्ताहिक समन्वय समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होने बाल विकास परियोजनाओं से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पहले कितने बच्चे आते थे व साहिकायें कितनी आती थी सबकी जानकारी उपलब्ध करायें । पशु पालन विभाग के अधिकारी से पशुगणना—प्रगति/कार्ययोजनाओं की समीक्षा व गौशाला—समस्यायें एवं सम्भावित निराकरण/चारागाह भूमि को अतिकरण मुक्त व गोचर भूमि अस्थाई गौस्थल चारागाह का क्या स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होने कहा कि जहॉ—जहॉ गौस्थल की जमीन है, वो लीज पर दी जाये । उन्होने ने पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी से समन्वय बनाकर कार्य को समय से पूर्ण करें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन एनआरएलएम एवं अनुमोदित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायतीराज अधिकारी, उद्यान अधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।