गणतंत्र दिवस पर जीडीए ने किया रन फॉर रिपब्लिकका शानदार आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ

वेलकम इंंडिया
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बेहतरीन आयोजन किया गया। जीडीए प्रांगण में जीडीए वीसी द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया और इसके बाद मधुबन-बापूधाम में रन फॉर रिपब्लिक यानी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता का गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा गया था। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए डेढ़ किलोमीटर व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए साढ़े तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस दौड़ प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जीडीए द्वारा कराए गए इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए रन फॉर रिपब्लिक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस की शुभाकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर को सुंदर और सुव्यस्थित बनाने में अग्रसर है। गाजियाबाद की पहचान पूरे प्रदेश और देश में अलग ही दिखाई देती है। उन्होंने जीडीए समेत सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर गाजियाबाद को और बेहतर बनाने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने जिलाधिकारी दीपक मीणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि गाजियाबाद के विकास को लेकर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। हरनंदीपुरम योजना को साकार करने के लिए लगातार वर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरनंदीपुरम योजना को गाजियाबाद के विकास का एक मॉडल बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिए जीडीए के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। रन फॉर रिपब्लिक में जीडीए वीसी अतुल वत्स के साथ- साथ जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक ए के वाजपेयी, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अपर सचिव पी.के सिंह, ओएसडी श्रीमती गुंजा सिंह, श्रीमती कनिका कौशिक, सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, प्राधिकरण का अन्य स्टाफ, दूर दूर से आये अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़े। सभी प्रतिभागियों के लिए जीडीए द्वारा बेहद अच्छी व्यवस्था की गई थी। देश भक्ति के तरानों के साथ तिरंगा छपी सफेद टीशर्ट में दौड़ रहे प्रतिभागियों में गजब का उत्साह था। पूरा क्षेत्र देश भक्ति से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था। प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी बेहद ख्याल रखा गया। जीडीए के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में संबंधित थाने के टीम के साथ प्राधिकरण का पुलिस बल भी मौजूद रहा।