सेवा भारती वैशाली महानगर ने किया एक चित्र राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी सेंट्रल पार्क में सेवा भारती वैशाली महानगर सहमंत्री वरुण शर्मा और समाजसेवी डॉ आचार्य कृति शर्मा द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 170 से ज्यादा प्रतिभागियों ने तीन श्रेणियों में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व महापौर आशु वर्मा,भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी,वैशाली महानगर के महानगर संघचाललक माखन लाल शर्मा,निरवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी, राजन आर्य,सेवा भारती के महानगर सहमंत्री वरुण शर्मा,उपाध्यक्ष रुकमकेश, सुरिंदर गोयल और डॉ आचार्या कृति शर्मा, सुनीता परवाल, संगीता श्रीवास्तव, अशोक परवाल, मंजु यादव सहित समाज की और से अनेको बंधु मौजूद रहे। आशु वर्मा और मानसिंह गोस्वामी ने कौशांबी के वरिष्ठ समाजसेवियो को सम्मानित किया,विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये और वरुण शर्मा, डॉ आचार्या कृति शर्मा और आयोजक समिति को इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए कोटि कोटि शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया ।