देश-दुनिया

पुलिस द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

वेलकम इंडिया

बागेश्वर। 76 वें गणतंत्र दिवस पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक घोड़के द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस से विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह आदि के लिए चयनित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये।जिसमें बागेश्वर के वरिष्ठ निरीक्षक त्रिलोक राम बगरेठा,को केंद्रीय गृह मंत्री अति उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक सलाउद्दीन,व अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद टम्टा को केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक पहनाकर अलंकृत किया गया ।इसके अतिरक्त अग्निशमन शाखा में नियुक्त लीडिंग फायरमैन दिनेश चन्द्र पाठक को अग्निशमन सराहनीय सेवा पदक देहरादून में पदक प्रदान किया गया है।साथ ही जनपद के समस्त थाना/चौकी/अग्निशमन केन्द्र/शाखा प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना/शाखाओं में ध्वजारोहण कर संकल्प लिया गया। पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई व इसके उपरान्त रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में प्रथम स्थान प्राप्त महिला होमगार्ड टोली के कमांडर उपनिरीक्षक गोल्डी घुघत्याल को पुरस्कृत किया एवं द्वितीय स्थान पर पुरुष पीआरडी जवानो की टोली के कमांडर हेड कांस्टेबल हरीश कुमार को पुरस्कृत किया गया। तृतीय पुरस्कार एनसीसी टोली की कमांडर अन्डर आफिसर मानसी को दिया गया।डीएम और एसपी द्वारा उत्कृष्ट विवेचना के लिए महिला उपनिरीक्षक और महिला हेल्पलाइन और एएचटीयू प्रभारी मीना रावत को बेहतर कार्यशैली और दिए गए कार्यो का उत्कृष्ट तरीके से सम्पादित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा पुरस्कार के रुप में मिले 25000 रुपये का चैक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान रैतिक परेड का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह द्वारा किया गया तथा परेड के द्वितीय कमांडर अपर उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ एवं तृतीय कमाण्डर अपर उनि. राजेन्द्र प्रसाद रहे। परेड में पहली टोली नागरिक पुलिस (पुरुष) का नेतृत्व अपरउनि. भरत गुसांई, दूसरी टोली नागरिक पुलिस (महिला) का नेतृत्व मउनि. निर्मला पटवाल , तृतीय टोली नागरिक पुलिस (पुरुष) का नेतृत्व उनि.उमेष सिंह रजवार, चौथी टोली महिला होमगार्ड को नेतृत्व उनि.गोल्डी घुघत्याल , पाचवी टोली पीआरडी(पुरुष) का नेतृत्व हेका. हरीश कुमार,छठवी टोली एनसीसी का नेतृत्व कैडेट मानसी व सातवी टोली चीता मोबाइल कोतवाली पुलिससुरेश कुमार के नेतृत्व में , आठवी टोली यातायात पुलिस वाहन , नौवी टोली एसडीआरएफ राहत बचाव वाहन , दसवी टोली अग्निशमन वाहन ,ग्यारवी टोली पुलिस दुरसंचार, बारवी व अंतिम टोली स्टेडियम के बच्चों द्वारा 38वे राष्ट्रीय खेलो की झांकी में अपनी-अपनी टोली/दस्ते का नेतृत्व किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मंच का संचालन आरक्षी सूरज ग्वासाकोटी व महिला आरक्षी प्रियंका द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी एनएस नबियाल, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, गणमान्य/वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह खेतवाल,नरेंद्र सिंह खेतवाल,हरीश सोनी,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा,रमेश पर्वतीय,इंद्र सिंह परिहार सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य, पत्रकार बंधु व जनपद पुलिस व जिला प्रसाशन के अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवारजन, स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button