दिल्ली

रिजर्व पुलिस लाइन मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व

वेलकम इंडिया

संतकबीरनगर| रविवार को 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने कैम्प कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे प्रातः 09.30 बजे रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  मंत्री उ0प्र0 सरकार डॉ0 संजय निषाद ने विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, जिलाधिकारी  महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रांगण मे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय सलामी दी गयी तथा गुब्बारा छोड़ा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि  प्रदेश सरकार के मंत्री व पुलिस अधीक्षक ने  संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिंग किया । पुलिस अधीक्षक ने  समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए संविधान प्रस्तावना का संकल्प दिलाया गया । 

 इसी क्रम मे ब्लूंमिग बड्स स्कूल, औद्योगिक के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, जयपुरिया स्कूल के बच्चों द्वारा सिंघम डांस, राज ग्लोबल एकेडमी के बच्चों द्वारा योगा एवं कल्चर्र डान्स(दिल में हिन्दुस्तान), सेण्ट थामस स्कूल, खलीलाबाद के बच्चों द्वारा इण्डो वेस्टर्न डान्स व अन्य स्थानीय विद्यालय/संस्थानों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने भक्ति गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसके उपरान्त बच्चों को मुख्य अतिथि महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया । 

 मुख्य अतिथि ने  गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों के पत्नियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

 मुख्य अतिथि ने जनपद के सर्विलांस सेल में कार्यरत पुलिस कर्मी का0 ज्ञान प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह(रजत) व  प्रशस्ति पत्र तथा महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवाएं लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को अग्निशमन तथा आपात सेवा संतकबीरनगर में नियुक्त एफएसओ श्री अशोक कुमार यादव, फायर सर्विस चालक श्री प्रभुनाथ यादव, फायरमैन श्री ओमप्रकाश यादव को देकर सम्मानित किया गया । 

 मुख्य अतिथि ने  प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  सतीश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध थाना दुधारा  राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  रामकृष्ण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल  रामकृपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना आलोक सोनी, गोपनीय सहायक श्री अविनाश प्रताप सिंह, उ0नि0  हरेश तिवारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक इन्द्रभूषण सिंह, थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन, थानाध्यक्ष बखिरा  लालबिहारी निषाद, थानाध्यक्ष बेलहरकला  नन्दू गौतम, मु0आ0 परिवहन  रणविजय बहादुर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/परेड कमाण्डर  अजीत चौहान, क्षेत्राधिकारी मेहदावल  केशवनाथ, क्षेत्राधिकारी धनघटा  अजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक  रजनीकान्त ओझा, आशुलिपिक एसपी  अविनाश कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक  इन्द्रभूषण सिंह सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button