वॉयरल गर्ल मोनालिसा को मिला फिल्म का आफरडायरेक्टर सनोज मिश्रा ने परिवार से की मुलाकात

प्रयागराज/ महाकुंभ प्रयाग में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लाखों की संख्या में लोग उसकी वीडियो देख रहें है। वहीं मेला में लोग उसके साथ एक सेल्फी लेने के लिए भीड़ लगाएं है यहां तक कि उसको अब माला बेचने में भी मास्क लगाकर चलना पड़ रहा हैं।
मोनालिसा की किस्मत ने ऐसी बाज़ी मारी कि माला बेचने वाली लड़की को देश के चर्चित फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपने नए प्रोजेक्ट फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए लीड रोल करने का ऑफर दे दिया।
शुक्रवार को मुंबई से सनोज मिश्रा कुंभ पहुंच गए जहां संगम में स्नान करने के बाद सीधा मोनालिसा की खोज में निकल पड़े जहां मोनालिसा के परिवार से मिलकर सनोज मिश्रा ने फिल्म में काम करने का ऑफर दिया,
सनोज मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा देश बदल रहा है देश में सनातन का झंडा आसमान की बुलंदियों पर है मै उन डायरेक्टरों में से नहीं हूं जो विदेशों से पोर्न स्टार को लाकर फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बदनाम करते हुए अश्लीलता परोसे, मैंने मोनालिसा की सभ्यता में भारतीय संस्कार देखे है जो आज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है,कि जिस तरह आज रील और चर्चित होने के लिए कपड़े उतार कर नग्न प्रदर्शन किए जाते है वहीं यह लड़की अपनी सादगी से देश में चर्चित हो गई, बंजारा समाज की इस लड़की को लोग असभ्य भाषा का भी प्रयोग कर रहें है लेकिन इतनी सादगी से मासूमियत से अपनी बात रखती है। मैंने उसे अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मुख्य अभिनय करने का ऑफर दिया है ।
मेरी टीम द्वारा मोनालिसा को एक्टिंग के साथ अन्य स्किल्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद फिल्म में अभिनय के लिए तैयार किया जाएगा।
सनोज ने कहा परिवार के लोग खुश है वह विचार कर जल्दी ही निर्णय लेंगे सनोज कुंभ मेले में कई विभिन्न स्थानों को अपने कैमरे में कैद करते हुए जगतगुरू योगेश्वराचार्य के पंडाल में जा कर आशीर्वाद लिया और कुंभ की व्यवस्था देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की।
सनोज मिश्रा कि पिछले वर्ष द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म रिलीज़ हुई थी जो काफी विवादों में भी रही बंगाल की ममता सरकार ने इनपर कई मुकदमे दर्ज़ किए इन्हें धमकियां भी मिली जिसके बावजूद भी फिल्म रिलीज़ हुई और चर्चा में रही सनोज मिश्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सुरक्षा की भी गुहार लगाई थी इससे पहले भी गांधीगिरी,काशी टू कश्मीर जैसी दर्जनों फिल्म सनोज मिश्रा बना चुके है।