नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़कसुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

वेलकम इंडिया
मोदीनगर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाने के साथ सड़क सुरक्षा माहह्व के अंतर्गत निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती कॉलेज के शिक्षकों छात्रों एवं कार्यालय स्टाफ ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने नेताजी से संबंधित अनेक संस्मरण सुनाए तथा उन्हें नमन करते हुए समस्त स्टाफ एवं छात्रों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान विद्यालय के लगभग 3000 छात्रों एवं शिक्षकों ने एक मानव श्रंखला का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स के द्वारा शासन के आदेशों के क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 1 जनवरी से 31 जनवरी के अन्तर्गत कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल एवं 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह के निर्देशन में कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर एवं ले० राजीव जांगिड़ ने एन सी सी कैडेट्स एवं छात्रों को यातायात संबंधित सूक्ष्म जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया तथा एक जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य टी पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा छात्रों एवं एन सी सी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें सड़क के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया तथा यातायात संबंधी जागरूकता शपथ दिलायी।कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट राजीव कुमार एवं कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी कैडेट्स एव छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने एवं दूसरो को भी पालन कराने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रेरित किया तथा इस दौरान बगैर हेलमेट पहने सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहनों को रोक कर उन्हें पुष्प भेंट कर एवं माला पहनाकर हेल्मेट अवश्य पहनने के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की।इस अवसर पर आर के सिंह,दिनेश कुमार,शरद कुमार बाजपेई,वाइसी शर्मा,प्रयास शर्मा ,संजीव कुमार, बलराम सिंह,डॉ नीतू,वर्षा चौधरी, कृष्ण गोपाल, राजीव कुमार, सोमवीर ,गौरव त्यागी, संजीव कुमार,राजीव सिंह ,डॉ पूनम वशिष्ठ, सीमा सिंह ,अनीता अग्रवाल, कामिनी, रूमा चौधरी, सुधीर शर्मा,इरशाद, धरमवीर, अजय कुमार, सुशील हरित,राहुल त्यागी के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।