मुख्य मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों में आक्रोश

वेलकम इंडिया
मथुरा/नौहझील। ब्लॉक के गांव फिरोजपुर में नौहझील मार्ग पर 500 मीटर की लंबाई जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों को आने जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की हालत बहुत ही गंभीर बताई गई। ग्रामीणों का कहना है कि पूरी सड़क पर पानी ही पानी भरा हुआ है यहां से निकलना बहुत ही मुश्किल होता है। सड़के किनारे नाली निर्माण न होने के कारण यहां काफी लंबे समय पानी भरा हुआ है । सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली न बनाए जाने के कारण आसपास के घरों का पानी सड़क पर आकर भर रहा है। हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में गिरकर आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बताया गया कि तमाम बाइक सवार निकलते समय उस पानी भरी कीचड में गिर चुके हैं तथा कई वाहन कीचड़ में धस चुके हैं। योगेश निषाद मास्टर जी ने बताया कि रात के समय अंधेरे में आए दिन बाइक चालक गिर जाते हैं। शिकायत कई बार की गई है लेकिन कोई सुनता नहीं है। मुकेश कुमार निषाद ने बताया कि अधिकारी हमेशा टाल-मटोल का रवैया अपना रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने समस्या को जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे, जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे गांव में यमुना नदी से बालू खनन भी होता है जिसके कारण पूरी सड़क ध्वस्त हो चुकी हैें ग्रामीण सड़क बनवाने एवं जलभराव से मुक्ति के पाने के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं। इस मौके पर ओमप्रकाश भगत जी, विशंभर निषाद, लख्मीचंद, भगवती निषाद, देवी सिंह भगत, राजेंद्र दूधिया, भगवान स्वरूप निषाद, हर स्वरूप निषाद, रामबाबू बघेल, मलखान सिंह जाटव ,नवाब जाटव, चंदन दूधिया, फूलचंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, पाल सिंह मीणा लोग उपस्थित रहे।।