5 फरवरी दिल्ली का आप-दा से मुक्ति दिवस है”, झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में अमित शाह का बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में भाग लिया और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी दिल्ली के लिए ‘आप-दा से मुक्ति दिवस’ होगा और इस दिन दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के शासन से छुटकारा पाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार का समर्थन करेगी।
अमित शाह ने भाजपा के घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी बताया, जो हमेशा ज़मीन पर उतरता है। उनका कहना था कि भाजपा का घोषणा पत्र कागज़ी वादों से परे होता है और जो हम कहते हैं, वह हम करते हैं। शाह ने आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र को केवल झूठ और फरेब करार दिया, जबकि भाजपा हमेशा अपने वादों को पूरा करती है।
शाह ने दिल्ली की हालत पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जाते हैं, वहां सिर्फ शराब की बोतलें दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने दिल्लीवासियों को झांसा देने का काम किया है और दिल्ली को नर्क बना दिया है। उनकी सरकार के दौरान नल से गंदा पानी बहता है, सड़कों पर गंदगी का ढेर है और दिल्लीवासियों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है।
शाह ने भाजपा के झुग्गी वासियों को पक्का मकान देने के वादे का ऐलान करते हुए कहा कि मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और धारा 370 को हटाया गया, वैसे ही भाजपा दिल्ली के प्रत्येक झुग्गी वासी को पक्का मकान देने का काम करेगी। यह मोदी की गारंटी है।