संदीप दीक्षित की मांग पर LG ने शुरू की दिल्ली महिला सम्मान योजना की जांच

दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर मचा बवाल, संदीप दीक्षित ने की जांच की मांग
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना विवादों में घिर गई है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात कर इस योजना के तहत जारी रजिस्ट्रेशन की जांच कराने की मांग की थी।
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि इस योजना में गड़बड़ी हो रही है और इसे राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस योजना के जरिए 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा कर रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में धोखाधड़ी की आशंका जताई जा रही है।
संदीप दीक्षित की शिकायत के बाद एलजी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिनों में इस मामले की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मामले में जांच की जिम्मेदारी दिल्ली के सभी डिवीजनल कमिश्नर को सौंप दी गई है।
एलजी कार्यालय ने बताया कि दीक्षित की शिकायत के आधार पर यह आदेश जारी किए गए हैं और जांच के बाद आरोपों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस विवाद के बाद विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं और इसे आगामी चुनावों में राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश बताया जा रहा है।