महोबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बदमाश का एनकाउंटर, हथियार और नकदी बरामद

महोबा में पुलिस एनकाउंटर: शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की दो वारदातों का खुलासा
महोबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एनकाउंटर के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी का गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मामलों में पुराना इतिहास रहा है। यह बदमाश शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, नगदी और चोरी की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
चोरी की वारदातों के खुलासे में पुलिस को मिली सफलता
शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर महोबा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कोतवाली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे। कोतवाल अर्जुन सिंह ने मुखबिरों की मदद से बदमाश का सुराग लगाया। पुलिस को सूचना मिली कि करिया पठवा के पास बिलवई पुलिया के निकट एक सशस्त्र बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है।
मुठभेड़ में बदमाश घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को चारों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान फतेहपुर बजरिया निवासी राजू अहिरवार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, चोरी, गांजा तस्करी, शस्त्र अधिनियम और जुआ अधिनियम समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामद सामान और खुलासे
पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी के 13,000 रुपये नकद और एक बाइक बरामद की है। इसके अलावा, बदमाश की गिरफ्तारी से शहर में हुई दो चोरी की घटनाओं (मुकदमा संख्या 610/24 और 640/24) का भी खुलासा हो गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई पर एएसपी का बयान
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि राजू अहिरवार जैसे शातिर अपराधी की गिरफ्तारी से शहर में अपराध नियंत्रण को मजबूती मिली है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी सफलता करार दिया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।