चेन स्नेचिंग के आरोपी का हापुड़ में एनकाउंटर, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को एक व्यापारी से मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे। वारदात का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चेन स्नेचर की तलाश में जुट गई। बीती रात पुलिस और चेन स्नेचर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई में लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कार्रवाई करते हुए लुटेरे को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए लुटेरे की पहचान मोहम्मद आमिर कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई चेन, 13,500 रुपये नकद, एक स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए।
सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना हापुड़ के राजेंद्र नगर मोहल्ले में हुई थी। पब्लिकेशन व्यापारी सुमित जब मॉर्निंग वॉक पर थे, तभी स्कूटी सवार आरोपी ने उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
आरोपी का पिछला रिकॉर्ड
जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आमिर कुरैशी गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है और हाल ही में हापुड़ के चैनापुरी मोहल्ले में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद नकदी और सामान उसी वारदात से संबंधित हैं।
सख्त कार्रवाई का संकेत
पुलिस ने इस मुठभेड़ के जरिए संदेश दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।