3लुटेरे को स्विफ्ट गाड़ी, दो फर्जी आधार कार्ड, अवैध असलाह व नकदी के साथ किया गिरफ्तार

बुलंदशहर. थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा लूट की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को लूटे गये 2000/- रुपये, दो फर्जी आधार कार्ड व तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा- कारतूस सहित दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास से रामकुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम सीसई थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं। कोतवाली देहात प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर 21.11.2024 की रात्रि में जनपद बुलन्दशहर के दुर्गापुरम निवासी एक व्यक्ति को लाल कुआं से बुलन्दशहर के लिए कार में बैठाकर उसके 10 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट कर गंगेरुआ हाइवे पर छोड़ दिया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।