साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक की मौत

जहांगीराबाद। नगर के मौहल्ला खाकरोबान में तेज आवाज में साउंड बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजन युवक की पीट पीटकर हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम नगर के मौहल्ला खाकरोबान निवासी सतीश (42) पुत्र रामफल तेज आवाज में गाने सुन रहा था। पड़ोस के कुछ लोगों ने तेज आवाज को लेकर एतराज उठाया। जिसको लेकर सतीश व पड़ोस के लोगों में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को निबटा दिया। झगड़े के कुछ देर बाद सतीश की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मृतक सतीश के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।