यातायात के नियमों के अनदेखी

हाथरस। (जितेन्द्र कुमार) जिले में यातायात माह के अंतर्गत निरंतर कार्रवाई पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वाहन चालकों कोई भय नहीं है। यातायात पुलिस निरंतर पंपलेट बांटकर वाहन चालकों को यातायात के नियम बताकर जागरूक कर रही है। एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में गुरुवार को यातायात पुलिस ने शहर के बिजली मील चौराहे, मधू गढी चौराहे, सासनी, रोडवेज बस स्टैंड, कैलोरे चौराहे सहित आदि स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात सुभाष यादव ने नियमों के उल्लंघन पर 181 वाहनों के आनलाइन चालान काटे। पुलिस ने 2.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। चालकों को पंपेलेट बांटकर उन्हें यातायात के नियम बताए। यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एचएसआरपी न लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक किया गया।