क्राइम
पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 शातिर वाहन चोरों को चोरी की 02 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, कारतूस सहित सलमान पुत्र अफसर निवासी 24 फुटा रोड़ मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
मुशर्रफ पुत्र मुविन अहमद निवासी शहनशाहबाद थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।