पति की हत्या की तहरीर दर्ज करने को पत्नी है परेशान

बढ़नी/सिद्वार्थनगर। जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्याण नगर उर्फ हृदय नगर की अपने पति की हत्या का आरोप लगाने वाली एक महिला का आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस उसके पति के हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा नही दर्ज कर रही है। आपको बता दें कि उक्त गांव की रहने वाली मीना का आरोप है कि सड़क के विवाद को लेकर उसके पति राम अचल को उसके पटीदार जिनकी संख्या चार पांच की थी, पहले घर में घुसकर हम परिवार के सदस्यों को मारे पीटे, फिर मेरे पति को खींचकर बाहर ले गये और ईंट पत्थर से कुंचकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना को चार पांच लोगों ने देखा भी था। महिला का आरोप है कि कुछ लोग हत्यारोपियों से मिल कर पति की लाश को घसीट कर सड़क पर फेंक दिया ताकि हत्या को दुर्घटना में बदला जा सकें। महिला ने कहा कि इस घटना से चार पांच दिन तक वह बदहवास थी। जिस वजह से तहरीर देने में बिलम्ब हुआ। उसने कहा कि थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस कप्तान, डीजीपी और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायेगी।