तहसील प्रशासन ने खाली कराया अवैध कब्जा

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। विगत 6 महीने से अवैध कब्जा हटाने को लेकर तहसील शोहरतगढ़ से लेकर जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर तक पीड़ित इन्द्रेश तिवारी चक्कर लगाने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन शोहरतगढ़ ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर भूमि को शिकायतकर्ता इन्द्रेश तिवारी को सुपुर्द कर दिया। शिकायतकर्ता इन्द्रेश तिवारी ग्राम चांदापार उर्फ शोहरतगढ़ तप्पा बरहो परगना नौगढ़ तहसील शोहरतगढ़ गाटा संख्या 274 रकबा 0.025 हेक्टेयर निर्मला तिवारी के नाम बैनामा कराया था इसमें माधव पुत्र पंचगुलाम निवासी शोहरतगढ़ द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। कब्जा हटवाने के लिए पीड़ित दो बार तहसील दिवस में शिकायत किया, लेकिन कब्जा नहीं हटा। तीन अगस्त को सम्पूर्ण समाधान में पीड़ित इन्द्रेश तिवारी ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भूमि खाली कराकर धारा 24 के अन्तर्गत कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। जब शिकायतकर्ता को कब्जा नहीं दिलाया गया तो पीड़ित ने 19 अक्टूबर को दोबारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मामले को लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पुनः इस मामले को देखकर तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार व लेखपाल अनिरुध चौधरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग कल तक भूमि खाली नहीं करायें तो मैं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करूंगा। जिलाधिकारी के आदेश पर 22 अक्टूबर को तहसीलदार शोहरतगढ़ राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ भूमि खाली करने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा और कब्जा खाली नहीं कर पायें। शिकायतकर्ता ने सोमवार को फिर से डीएम के पास पेश हुए और पूरी बात बताने लगे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ को निर्देश दिया कि तत्काल कब्जा खाली करायें।