शहर-राज्यशिक्षास्वास्थ्य

नगर पालिका के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

बुलंदशहर मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने तहसील अनूपशहर में एकत्रित होकर मंडल अध्यक्ष मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अनूपशहर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को सौंपते हुए बताया कि शिक्षा के मंदिर आईटीआई कॉलेज अनूपशहर पर नगर पालिका अनूपशहर द्वारा डाले जा रहे कूड़े से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाफ को हो रही समस्याएं जैसे दुर्गंध आना, मक्खी आदि उड़ने से संक्रामक रोगों फैलने की बनी हुई खतरे का बताते  हुए उप जिलाधिकारी अनूपशहर से अभिलंब नगर पालिका द्वारा डाले गए आईटीआई कॉलेज अनूपशहर पर कूड़े को हटवा कर, डंपिंग ग्राउंड का स्थान बदलने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जहां एक ओर शासन व प्रशासन शिक्षा को बढ़ावा देते हुए छात्र-छात्राओं से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वान कर रहा है, वहीं नगर पालिका अनूपशहर आईटीआई कॉलेज के निकट कूड़ा डालकर शिक्षा के मंदिर में वातावरण को दूषित करने का काम कर रही है, तथा संक्रामक रोगों के साथ-साथ विद्यालय में मक्खी मच्छर के रहने का खतरा बना रहता है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीयों ने कहा है कि शीघ्र एक सप्ताह में आईटीआई कॉलेज व शिक्षा के मंदिर से कूड़ा नहीं हटाया जाता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने सभी समस्याओं को निस्तारण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में क्षत्रिय महासभा से अरबेस सिंह राघव, एडवोकेट सुरेंद्र राघव, एडवोकेट शेष अवतार सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह चौहान, शिव कुमार भूरा नंबरदार, बृजेश राघव, एडवोकेट जितेश तोमर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button