स्टोन क्रेशर पर खनन विभाग की छापेमारी

गेरखेत स्थित स्टोन क्रशर पर लगाया70 लाख का जुर्माना
बागेश्वर, इन दिनों खनन विभाग लगातार स्टोन क्रशर और खड़िया खनन क्षेत्र में लगातार खनन नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चला रहा है।खनन विभाग ने जिले में स्थित विभिन्न स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री की तौल और भंडारण की जांच करनी शुरू कर दी है।खनन विभाग ने जिले में खनन नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए बागेश्वर गरुड़ कपकोट स्थित स्टोन क्रशर में छापेमारी के लिए अभियान चलाया है।वही गत दिवस खनन अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट के नेतृत्व में खनन विभाग ने स्टोन क्रेशरों में छापामारी की।इस दौरान कपकोट रोड स्थित एक क्रेशर पर बिना अनुमति के भंडारण से अधिक मात्रा में खनन सामग्री भंडारण पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।खनन अधिकारी ने सभी स्टोन क्रशर संचालको को क्रेशर में बिना अनुमति के तय सीमा से अधिक अवैध भंडारण किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।खनन अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट ने बताया कि जांच के दौरान ग़ैरखेत में परिहार स्टोन क्रेशर पर70 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जिसे क्रेशर स्वामी द्वारा जमा कर दिया गया है।साथ ही बताया कि सभी स्टोन क्रेशर की जांच की जा रही है।जहां भी अवैध भंडारण पाया जाएगा तो उनके खिलाफ खनन नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी स्टोन क्रेशर संचालको को नियमित ऑनलाइन खनन सामग्री भंडारण और ऑनलाइन रमन्ने सहित सभी मानकों का पालन करते हुए स्टोन क्रेशर का संचालन करने की हिदायत दी है।वही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।