ग़ाज़ियाबाददेश-दुनियाशहर-राज्य
सर्दियां शुरू होते ही चोर देने लगे पुलिस को चुनौती

गोवर्धन। कस्बे में सर्दियां शुरू होते ही चोर सक्रिय हो उठे हैं। विगत रात्री चोरों ने डीग अड्डा स्थिति पुरानी तहसील के सामने स्वर्णकार की दुकान का ताला तोड़कर नगदी, सोना और चांदी पार कर दी। जब दुकानदार को इसकी सूचना मिली तो उसके होश उड़ गए। दुकान स्वामी दाऊजी वर्मा ने बताया कि चोर करीब तीन किलो चांदी और 25/30 ग्राम सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर चुके हैं। दुकान स्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गोवर्धन ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।