देश-दुनिया
अग्निशमन अधिकारी ने कपकोट अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों का किया निरीक्षण

बागेश्वर, जिला अग्निशमन अधिकारी ने कपकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया। अस्पताल के अधिकारी और अस्पताल प्रतिनिधि के साथ अस्पताल में लगे उपकरणों की जांच की।इस दौरान अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने आपातकालीन स्थिति में अस्पताल के वार्डो में लगाए गए अग्निशमन उपकरणों के बारे में वहाँ तैनात कर्मियों को जानकारी दी।तथा मौजूद उपकरणों के रखरखाव और आपात स्थिति से निपटने, आग लगने या शार्ट सर्किट के समय आग लगने की घटना होने पर उपकरणों के इस्तेमाल से आग को फैलने से रोकने के उपायों की जानकारी दी।निरीक्षण के दौरान सभी फायर उपकरण ठीक पाए गए।