कोहरे के चलते टकराए 65 वाहन, कई लोग घायल

वेलकम इंडिया
गाजियाबाद। गाजियाबाद में घने कोहरे की वजह से बुधवार को कोहराम मच गया। पेरिफेरल हाईवे और दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर सुबह दो जगहों पर दर्जनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। पेरिफेरल हाईवे पर जहां करीब 40 गाड़ियां आपस में टकरा गईं तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 25 गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। दोनों हादसों में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव कलछीना के पास बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास कोहरे के चलते 25 से अधिक गाड़ी आपस में भिड़ गईं। हादसे में गाड़ियों में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक्सप्रेस वे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस वाहनों को हटाने में लगी रही। अधिक कोहरा होने के चलते परेशानी का सबब बना हुआ है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद एक के बाद एक 25 वाहन टकराते चले गए। हादसा इतना भंयकर था कि चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही एनएचआईए के कर्मचारी व भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अन्य लोगों की मदद से लोगों को वाहनों से बाहर निकाला।