सीएम आवास के नीचे शिवलिंग? अखिलेश यादव के बयान पर ओपी राजभर का पलटवार – पूछा, खुदाई क्यों नहीं करवाई?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों, विशेष रूप से संभल में मंदिरों और बावड़ियों की खोज के लिए जारी खुदाई के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा, “अगर खुदाई का काम चल रहा है, तो मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग हो सकता है। हमें यकीन है कि शिवलिंग वहीं है। मीडिया पहले जाए और खुदाई की तैयारी करे, उसके बाद हम भी शामिल होंगे।”
अखिलेश यादव के इस बयान से राजनीति गरमा गई है। योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ऐसे बयान सिर्फ अपने वोट बैंक को साधने के लिए दे रहे हैं। अगर उन्हें मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग के बारे में पता था, तो अपने कार्यकाल में खुदाई क्यों नहीं करवाई? समाजवादी पार्टी सिर्फ मुसलमानों का वोट हासिल करना चाहती है। वे केवल बयानबाजी करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते।”
सिर्फ अखिलेश ही नहीं, सपा के वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने के लिए खुदाई करवा रही है, तो मुख्यमंत्री के 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास की भी खुदाई होनी चाहिए।”
यह बयान प्रदेश में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर हो रही खुदाई और उससे जुड़े सियासी विवादों के बीच सामने आया है। इन बयानों से यह साफ है कि यह मुद्दा आगामी चुनावों में राजनीतिक बहस का बड़ा केंद्र बन सकता है।