
वेलकम इण्डिया
असदुल्लाह सिद्दीकी/खुनियांव/सिद्धार्थनगर।मोबियस फाउंडेशन की आकार परियोजना के अंतर्गत जननी संस्था द्वारा खुनियांव में बुधवार को नसबंदी शिविर लगाकर 17 महिलाओ को नसबंदी की सुविधा दी गयी।
खुनियांव के अधीक्षक डॉ पी एन यादव, ने बताया कि टीम द्वारा ब्लॉक स्तर पर यह सुविधा देकर प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सहयोग से नसबंदी के सुविधा इच्छित महिलाओं और पुरुषों में ज्यादा से ज्यादा दे सके।
मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि एवं परियोजना संयोजक, प्रभात कुमार ने बताया कि परियोजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश की आठ जिलों, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोडा और सीतापुर चलायी जा रही हैं जिसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय पर बढ़ाने पर हैं टीम द्वारा सारे ब्लॉकों में ज्यादा से ज्यादा कैम्प लगाकर जन समुदाय को परिवार नियोजन की पूरी सुविधा दी जा रहीं हैं इस माह के अंतर्गत टीम द्वारा लगभग 100 महिलाओ को नसबंदी की सुविधा दी गयी हैं।
इस अवसर पर जननी टीम से जनपद प्रबंधक, देवेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल काट वाहन इस जनपद के गांव गांव में जाकर इस वाहन में उपलब्ध टीम के द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करती हैं तथा छोटा परिवार के फायदे तथा दो बच्चों में तीन साल के अंतर रखने के तरीके तथा जिसका परिवार पूरा हो गया है उसे स्थाई विधि अपनाने के फायदे के बारे में भी बताती हैं तथा परिवार नियोजन की अस्थाई सेवाओं को तुरंत उपलब्ध कराने का भी प्रयास करती हैं जननी टीम में मुख्य रूप से सर्जन, डॉ पी कनौजिया के साथ बीसीपीम, महेंद्र , बीपीम अरविन्द त्रिपाठी , स्टाफ नर्स, रानी, अमृता तथा ओटी टेक्निकल, सलाहकार आकांक्षा पाठक शामिल रहे।