सर्दी और घने कोहरे के कारण 18 ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

गाजियाबाद। सर्दी और घने कोहरे के कारण ट्रेनों का देरी से आने के सिलसिला जारी है। मंजिल तक पहुंचने में हुई देरी का असर वापसी के समय पर पड़ रहा। वापसी में इनको पुटबैक (तय समय के बाद चलाना) किया जा रहा है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन से 18 ट्रेनें पुटबैक रहीं। कोहरे के कारण रेलवे हर साल कई ट्रेनों को रद्द कर देता है। इस बार भी 28 फरवरी तक बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द हैं। गाजियाबाद से ठहरकर चलने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, जो ट्रेन चल रही हैं, वह भी काफी देरी से आ रही हैं। कोहरा बढऩे के साथ ही ट्रेनों की गति धीमी हो गई है। ट्रेन के विलंब से आने का समय भी लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आनंद बिहार और दिल्ली से चलने वाली 18 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब तीन से चार घंटे की देरी से रवाना की गई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ये ट्रेन अगले स्टेशनों पर देरी से पहुंच रही हैं। इस कारण उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रहती है। रेलवे अधिकारियों की माने लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेन देरी से अप-डाउन करने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।